अयोध्या : फरक्का एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत

0
843

अयोध्या। जिले के लखनऊ-फैजाबाद रेलवे ट्रैक पर रुदौली स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गयी। सम्भवतया वह फरक्का एक्सप्रेस/गंगा जमुना एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था।जहां ट्रेन से उतरते समय इस हादसे का अंदेशा है।इस मृतक की पहचान बरसाती पुत्र सुंदरलाल निवासी अल्हनमऊ पटरंगा जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।वह युवक पेशे से सब्जी बेचने का कार्य करता था।
तीन घंटे तक पड़ा रहा शव
लोगों का आरोप है कि सूचना के देने के बाद भी रेलवे की लापरवाही से युवक का शव करीब तीन घण्टे तक वहीँ पड़ा रहा।लेकिन जीआरपी के लोग वहाँ नहीं आये।बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here