अयोध्या : दो दर्जन दारोगा का हुआ ट्रांसफर

0
807

अयोध्या। शनिवार की देर रात बड़े कप्तान जिले के 22 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया।इस तबादला एक्सप्रेस की जद में दो चौकी इंचार्ज भी आये। जिन्हें विभिन्न कारणों से लाइन हाजिर होना पड़ा।बड़े कप्तान के जनसम्पर्क अधिकारी रहे नवनीत यादव की फैजाबाद शहर की फतेह गंज चौकी का उपहार मिल गया।तो धर्मेंद्र मिश्र को चौकी प्रभारी नयाघाट अयोध्या के रूप में ताजपोशी मिली है।

जबकि कोतवाल राम नगरी अयोध्या जगदीश उपाध्याय को कल दिन में ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।एसएसपी आशीष तिवारी के पीआरओ सेल से जारी सूचना के अनुसार दारोगा स्वतंत्र कुमार मौर्य प्रभारी चौकी मोतीगंज, अमित कुमार द्वितीय प्रभारी चौकी अलीगढ़ कोतवाली फैजाबाद नगर, रणविजय सिंह थाना इनायतनगर, मनीष चतुर्वेदी को प्रभारी चौकी साहबगंज के रूप में नई तैनाती मिली है।चौकी प्रभारी साहब गंज अरविंद तिवारी को भी पुलिस लाइन कर दिया गया तो वहीँ सुशील निर्मल को थाना खंडासा, अरविंद पटेल थाना तारुन, अरविंद राम थाना कोतवाली नगर, राहुल पांडे थाना पूराकलंदर,सुधाकर सिंह को फैजाबाद शहर की कोतवाली नगर, ओम प्रकाश यादव को पुलिस लाइन जिला मुख्यालय, विनय सिंह थाना गोसाईगंज, वीरेंद्र पाल थाना पूराकलन्दर और कालिका प्रसाद को थाना पूराकलन्दर स्थानांतरित किया गया है।एसएसपी के पीआरओ रहे नवनीत यादव प्रभारी चौकी फतेहगंज की कुर्सी मिली है।

इसके अलावा दारोगा  राजेश कुमार थाना मवई, सुरेश गुप्ता प्रभारी चौकी एनडी यूनिवर्सिटी कुमारगंज, अवधेश कुमार को थाना कोतवाली बीकापुर तथा विवेक सिंह को प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात बनाया गया है।राम नरेश वर्मा को नवनीत यादव की जगह पीआरओ एसएसपी बनाया गया। जबकि राम नरेश रावत अब थाना मवई भेजे गए हैं।चर्चा है कि अभी कई और निरीक्षक और उपनिरीक्षक ट्रांसफर की लाइन में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here