अयोध्या। दशकों से विवादित चल रहे रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद परिसर में अवस्थित मेक इन शिफ्ट स्ट्रक्चर में विराजमान रामलला के प्रधान पुजारी महंत सतेन्द्र दास की नाराजगी आखिरकार तीन दिन बाद रंग लाई है।आज रामलला के रिसीवर और मंडल के कमिश्नर मनोज मिश्रा ने पूजा-अर्चना और भोग प्रसाद की अनुमन्य राशि में बढ़ोतरी कर दी।
9 हज़ार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई
इसी के साथ मुख्य पुजारी सतेन्द्र दास और सह पुजारियों का पारिश्रमिक भी बढ़ा दिया गया। कुल लगभग 9 हज़ार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमेँ पूजा अर्चना और भोग में 3800 रुपये मासिक की बढ़ोतरी तथा पुजारियों का पारश्रमिक भी 500 रुपये मासिक बढ़ाया गया है। अब प्रधान पुजारी को 13000 रुपये और सहायक पुजारी को 7-7 हज़ार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह रामलला के प्रधान पुजारी सतेन्द्र दास ने ने मंदिर परिसर के रिसीवर/कमिश्नर मनोज मिश्र को नाराजगी जताते हुए एक पत्र लिखा था।जो मीडिया में भी लीक हो गया था।जिसके बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया था।