मुरादाबाद बिलारी। बिलारी सर्किल के सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने कोतवाली में पहुंचकर निर्देश देकर कहा कि अक्सर बच्चा चोरी के आरोप लगाकर लोगों को पीटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है । जांच के दौरान लोगों पूरी तरह से निर्दोष दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में हुई दो घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया। किसी भी कार्य से निकल कर आ रहे लोगों को बच्चा चोर बता कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराने के साथ ही उन्हें मारा-पीटा जा रहा है। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि यदि कोई फर्जी तरीके से किसी पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाता है तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा लोगों से आग्रह किया कि वह बच्चा चोरी जैसी सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें। यह महज एक अफवाह है। लोगों में डर पैदा करने की साजिश की जा रही है । अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।