कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 6 की मौत

0
9089

कन्नौज। कन्नौज के आगरा-लखनऊ एक्प्रेस-वे पर सौरिख थानाक्षेत्र में Sunday की सुबह खड़ी कार से टकराने के बाद निजी बस एक्सप्रेस-वे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे कार सवार चालक जख्मी हो गया और बस चालक समेत सवार 6 लोगों की मौत हो गई है। 40 अन्य यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं।
CM योगी ने बेहतर इलाज उपलब्ध कराये जाने के दिए सख्त आदेश
घायलों को सैफई और तिर्वा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है, मौके पर सीओ समेत पुलिस force पहुंच गई है। इधर CM ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
बस और कार दोनों एक्सप्रेस-वे से बीस फीट नीचे जा गिरी
पुलिस के मुताबिक Sunday की सुबह लखनऊ से लुधियाना लौट रहे SUV कार चालक नींद आने पर एक्सप्रेस- वे पर किनारे कार खड़ी करके आराम कर रहा था। इस बीच पीछे से आ रही private bus आगे खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कार दोनों ही एक्सप्रेस-वे से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। सड़क हादसे के बाद वहां पर चीख पुकार मच गया। घटना को देखकर एक्सप्रेस वे पर कई वाहन सवार रुक गए और पुलिस को सूचना दी।
राहत बचाव कार्य में जुटी यूपीडा कर्मी और पुलिस
सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी और पुलिस पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुट गयी। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने बस में सवार घायलों को बाहर निकाला। बताया हादस के वक्त चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। कार चालक भी घायल है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल तिर्वां और सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया, जहां 2 और लोगों की मौत हो गयी है।

हादसे में घायल मृतकों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
पुलिस का कहना है कि इस हादसे में घायल मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक प्रथामिक जांच में पता चला है कि बस सवार गोपालगंज बिहार निवासी विजय प्राइवेट कंपनी में काम करता है और पूर्णबंदी के बाद दिल्ली जा रहा था।

CM ने जताया शोक
UP के CM योगी कन्नौज सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here