यूपी : कोरोना संदिग्ध ने क्वॉरंटीन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान

0
933

गौतमबुद्धनगर। यूपी के जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में एक कोरोना संदिग्ध ने क्वॉरंटीन सेंटर से कूदकर आत्महत्या कर ली।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि रविवार की रात में ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वॉरंटीन सेंटर के सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाले की पहचान नोएडा फेस 2 निवासी मोहम्मद गुलज़ार (32 वर्ष) के रूप में हुई है। उसे आज ही गलगोटिया इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन के लिए रखा गया था। सुहास एलवाई ने बताया कि मोहम्मद गुलज़ार के कोरोना वायरस की टेस्टिंग की गयी थी और रिपोर्ट प्रतीक्षारत थी। इस प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांंच का आदेश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को जिला प्रशासन ने अधिग्रहीत करके क्वॉरेंटाइन में विकसित किया है। यहां कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित लोगों को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। फिलहाल, कॉलेज के हॉस्टल में 346 लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here