लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या अब 657 हो गई है। इनमें 49 मरीज ठीक होने पर घर भेजे जा चुके हैं और अब तक आठ लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। कोरोना संक्रमण प्रदेश के 44 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। राज्य में सोमवार को 550 कोरोना पाॅजिटिव मामले थे। इस तरह पिछले चौबीस घंटों में 107 नये कोरोना मामले सामने आये हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार बताया कि प्रदेश के 15 जनपदों में अब तक कुल 149 हॉट स्पॉट्स चिह्नित किये गये हैं। इनमें 175285 मकान चिह्नित किये गये और यहां 105762 लोग रहते हैं। यहां बैरिकेडिंग लगाने के साथ फायर टेंडर के जरिए छिड़काव किया जा रहा है। यहां 443 कोरोना संक्रमित मामले हैं।
इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर जिलों में 68 हॉट स्पॉट्स चिह्नित किये जा चुके हैं। यहां 184137 मकान चिह्नित किये गये और यहां 1091000 लोग रहते हैं। दोनों हॉट स्पॉट्स में करीब 20 लाख की आबादी रहती है। इसलिए यहां विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करते हुए सख्त निगरानी की जा रही है, जिससे संख्या बढ़ न सके। मुख्यमंत्री ने हाॅट स्पाॅट वाले क्षेत्रों में सप्लाई चेन, क्लीनिंग, मेडिकल व सैनिटाइजेशन को प्रभावी रखने के निर्देश दिए हैं।
यूपी में एक दिन में 2634 सैम्पल की रिकार्ड जांच
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक 16000 सैम्पल हो चुके हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 2634 सैम्पल जांच के लिए भेजे। वहीं नोएडा की लैब में कोरोना की जांच कल से शुरू हो चुकी है। इस वजह से अब प्रदेश में प्रतिदिन 2000 से ज्यादा सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में जो इजाफा देखने को मिल रहा है, वह अब पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा जांच रिपोर्ट आने की वजह से है। राज्य की आबादी के हिसाब से हम कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा इस समय राज्य के 44 जनपद कोरोना संक्रमित हैं। किसी जगह संक्रमण को लेकर क्लस्टर मिलने पर प्रभावी कार्रवाई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जगह तीन किलोमीटर का कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। उसके आगे दो किलोमीटर का बफर जोन होता है। इस तरह कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के अन्दर टीम किसी व्यक्ति में लक्षण मिलने पर उसे तत्काल फैसिलिटी क्वारंटाइन में ला रही है।
9274 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में
उन्होंने बताया कि वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेहद करीबी लोगों में 9274 लोगों को सर्विलांस के आधार पर फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है। इनमें 100 प्रतिशत सैम्पल रहते हुए जांच करायी जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आइसोलेशन में रखा जाता है।
विदेशों से आये 71917 लोगों में नजर
इसके साथ ही विदेशों से आये 71917 लोग निगरानी पर रखे गये हैं। इनमें से अधिकांश का 28 दिन का समय पूरा होने वाला है। इसके बाद इन्हे सर्विलांस से हटा दिया जाएगा। वहीं जो लोग शेल्टर होम से घर भेजे जा रहे है। उनके लिए 14 दिन होम क्वारंटाइन पर रहने के निर्देश हैं। इस दौरान भी उनकी निगरानी की जाएगी। समय पूरा होने पर उन्हें सर्विलांस से बाहर किया जायेगा।