औरैया । उत्तर प्रदेश के औरैया (auraiya) जिले में शनिवार तड़के 3:30 बजे हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। (road-accident) इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई। (24-laborers-died) कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया है कि 35 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, कई मजदूर (laborer) अस्पताल में गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं। ये टक्कर इतनी तेज थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में सुनाई दी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से मजदूरों को मदद मिलने में देरी हुई, और कई मजदूरों की इलाज के अभाव में मौत हो गई। मारे गये सभी मजदूर बिहार, बंगाल और झारखंड के हैं। बिहार के मजदूरों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
यूपी के औरैया में ये हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने एक डीसीएम में टक्कर मार दी। डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग सड़क के किनारे चाय पी रहे थे। ये सभी प्रवासी मजदूर थे, और लॉकडाउन में अपने घर जा रहे थे।
औरैया की सीएमओ ने बताया कि राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे 24 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है वहीं 22 घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 15 मजदूर, जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें सैफई अस्पताल में रेफर किया गया है।
औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी है कि घटना सुबह के 3:30 बजे हुई जिसमें 23 मजदूरों की मौत हो गई है और 15-20 घायल हैं, जिसमें से कई बिहार के भी हैं।