लखनऊ(संवाददाता)। आजमगढ़ से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कार सवार दो युवकों द्वारा चलती गाड़ी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला रविवार को सामने आया आजमगढ़ से लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कार सवार दो युवकों द्वारा चलती गाड़ी में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला रविवार को सामने आया है। हजरतगंज पुलिस ने पल्ला झाड़ने के उद्देश्य से उक्त युवती को आजमगढ़ भेज दिया। हालांकि शहर कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त पीड़ित 24 वर्षीय युवती जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल से रह रही है। उसका आरोप है कि 21 जून की रात को लगभग आठ बजे कंधरापुर थाना क्षेत्र के बर्जी गांव निवासी अजय राय व इसी थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव निवासी पंकज राय रुपये देने के बहाने उसे अपने कार से लेकर लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ पहुंचने से पहले एक युवक ने चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे लेकर लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक मकान में ले गए। वहां ले जाने के बाद दूसरे युवक ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार उक्त युवती दोनों युवकों के चंगुल से किसी तरह से छूट कर शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर अपनी आप बीती बतायी। हजरतगंज कोतवाल ने पूछताछ के बाद उक्त युवती को पुलिस के साथ आजमगढ़ भेज दिया। वह रविवार की शाम को शहर कोतवाली आयी। यहां आकर उसने अपना पता पुलिस को बताया। शहर कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि उस पते पर पुलिस पहुंची तो उसका पता गलत मिला। बाद में उसने अपना पता जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में बताया। वहां पुलिस पहुंच कर तस्दीक की तो पता चला कि वह यहां पर डेढ़ साल से अपने दादा के साथ रहती है। मूल रूप से कहां की रहने वाली है और उक्त युवकों से कैसे उसकी जान पहचान हुई इस बारे में वह पुलिस को स्पष्ट नहीं बता सकी। हालांकि पीड़ित युवती की तहरीर पर उन्होंने दोनों आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पीड़ित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।