लखनऊ। प्रदेश में कोरोना जांच कराने वाला कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ही महज एक click में अपनी report देख सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को UP Covid Portal के जरिए परिणाम की जानकारी की सुविधा” का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस संक्रमण से लड़ने की एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ है। बीते छह महीनों के दौरान हमने इस सदी की सबसे भीषण महामारी से लड़ने के लिए अनेक इनोवेशन किए और देखे हैं। प्रत्येक का उद्देश्य जनता को आधिकाधिक सुविधा उपलब्ध कराना और जटिलतापूर्ण व्यवस्था को सरलता और सुगमता में बदलने की दिशा में प्रयास करना है।
बचाव ही इसका उपचार
उन्होंने कहा कि शासन का यही उद्देश्य होता है कि अपने कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन के लिए व्यवस्था को और अधिक सरल और सुगम बनाया जा सके। CM ने कहा कि जब तक कोरोना का कोई ठोस उपचार या वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक बचाव ही इसका उपचार है। इसके लिए जागरूकता के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग महत्वपूर्ण है।
हमने देश में सर्वाधिक टेस्ट किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हमने देश में सर्वाधिक टेस्ट किए हैं। यही वजह है कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में चुनौतीपूर्ण स्थितियों में कार्य करते हुए, हमें प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट और डेथ रेट को कंट्रोल करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। सफलता के लिए नए प्रयोग और उसके सकारात्मक परिणाम सदैव सहायक होते हैं। कोरोना में भी हम इस कार्य को लगातार इसके परिणाम के साथ जोड़कर देख रहे हैं।
CM ने एकीकृत Covid-19 पोर्टल एप शुभारंभ के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक न केवल इसके साथ जुड़ेगा बल्कि अपनी report के बारे में भी जानकारी लेगा।
उन्होंने कहा कि अभी से यह चीजें देखने में आ रही हैं कि कुछ स्थान और यात्राओं में प्रवेश के लिए कोरोना जांच की negative report होना आवश्यक है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने अपनी जांच कराई है, तो इस एप के माध्यम से आसानी से report प्राप्त कर सकता है।
Website पर Lab result का एक लिंक उपलब्ध रहेगा
राज्य के अपर मुख्य सचिव सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोरोना जांच के दौरान कई बार प्रयोगशालाओं से जानकारी मिलने में देरी हो जाती है। तब तक जांच कराने वाले व्यक्ति को इंतजार करना पड़ता है। अब राज्य के स्वास्थ्य विभाग की website पर Lab result का एक link उपलब्ध रहेगा। प्रयोगशाला से portal पर corona test के नतीजे upload होते ही मरीज इसके जरिए अपनी report देख सकेंगे।
इसमें लिंक पर क्लिक करने पर सम्बन्धित मरीज को अपना मोबाइल फोन नम्बर उस पर डालना होगा। इसके बाद फोन नम्बर में एक OTP आएगा। उस OTP को website पर डालने के बाद उसमें मरीज की कोरोना जांच का result दिखाई देने लगेगा। मरीज चाहे तो अपनी रिपोर्ट वहीं से download भी कर सकेगा। CM योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार को इस सुविधा का शुभारम्भ करने के साथ ही यह सबे के लिए उपलब्ध हो जाएगा।