अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण की तारीख हुई तय, 5 August को होगा भूमि पूजन

0
960

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 August को होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को PM कार्यालय को 3 और 5 अगस्त की तारीख भेजी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PMO ने 5 अगस्त को चुना है। खबर है कि PM नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शामिल हो सकते हैं।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र trust की शनिवार को बैठक हुई थी। इसमें राम मंदिर निर्माण समिति के chairman नृपेंद्र मिश्र समेत 12 member शामिल हुए थे, जबकि तीन सदस्य vedio confrencing के जरिए मौजूद थे। दरअसल, trust के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास PM को अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र पहले भेज चुके हैं। अयोध्‍या में 161 फीट ऊंचा राम मंदिर बनाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। भूमिपूजन से जुड़े कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होंगे। भूमि पूजन काशी के पुजारी कराएंगे। इसके बाद PM मंदिर की आधारशिला रखेंगे।

साढ़े तीन साल में मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र trust के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने शनिवार को बताया था कि मानसून के बाद जब conditions normal हो जाएंगी तो मंदिर निर्माण में आर्थिक सहायता के लिए देश के 10 करोड़ परिवारों से संपर्क किया जाएगा। Fund collect होने के बाद और मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी drawing पूरी होने के बाद हमें लगता है कि तीन से साढ़े तीन साल में मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा।

जमीन से मिले कुछ अवशेष
चंपत राय ने कहा कि जहां मंदिर बनना है, उस स्थान पर मलबे को धीरे-धीरे हटाकर समतल बनाया गया है ताकि काम करने वाले को आसानी हो सके, जो अवषेश जमीन से प्राप्त हुए हैं, उसे सभी ने देख लिए हैं। 60 मीटर गहराई तक खुदाई कर जमीन का परीक्षण किया जा रहा है। यदि जमीन सही नहीं निकली तो मंदिर को आगे बढ़ाया जा सकता है। चंपत राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण करने में 10 करोड़ लोगों का सहयोग लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here