अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सुरक्षा वाई प्लस से बढ़ाकर जेड श्रेणी की गई है। सूत्रों ने बताया कि अब महंत की सुरक्षा में 14 गार्ड रहेंगे। पांच कमांडों उनके साथ चलेंगे। चर्चा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र को निर्देशित ट्रस्ट गठन में महंत नृत्य गोपाल को जगह मिल सकती है। हालांकि, सुरक्षा बढ़ाई जाने और ट्रस्ट में जगह देने को लेकर सरकार की तरफ से कोई जानकारी या पुष्टि नहीं की गई है।
दरअसल, 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम जन्मभूमि/बाबरी केस में अपना फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अयोध्या श्रीराम की जन्मभूमि है। मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार तीन माह में ट्रस्ट का गठन करें। जबकि मस्जिद निर्माण के लिए प्रदेश सरकार पांच एकड़ जमीन मुस्लिम पक्षकारों को मुहैया कराए। इसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा था- हमारी अध्यक्षता में ही राम मंदिर बनेगा। ट्रस्ट में जिसको शामिल होना होगा, चाहे पीएम हों या सीएम आ जाएंगे। नया ट्रस्ट बनाने की जरुरत नहीं है।