पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने केंद्र के निर्देशों के विरुद्ध रात में कर्फ्यू न लगाने का दिया आदेश

0
651

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन 4 में केंद्र सरकार के निर्देशों के विरुद्ध जाकर रात में कर्फ्यू नहीं लगाने का फैसला किया है। ममता ने राज्य में लॉकडाउन 4 के लिए guidelines जारी करते हुए कहा कि आधिकारिक रूप से शाम 7 बजे के बाद curfew नहीं लगाया जाएगा। हालांकि उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की। केंद्र सरकार ने देशभर में शाम सात बजे से सुबह 7 बजे तक curfew लगाने का निर्देश दिया है।

केंद्र के निर्देशों को बताया जनता के विरुद्ध
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के निर्देशों को जनविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि वह इन्हें स्वीकार नहीं करना चाहती हैं। ममता बनर्जी ने 20 lakh करोड़ रुपए के आर्थिक package को बड़ा शून्य बताया।

21 मई से बड़े store खुलेंगे
CM ने कहा कि 21 मई के बाद containment zone को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े stores खोल दिए जाएंगे। CM ममता बनर्जी ने कहा कि बूथ और वार्ड स्तर पर containment zone चिन्हित किए जाएंगे।

ऑटोरिक्शा, बस चलाने की मिलेगी छूट
27 May से ऑटोरिक्शा की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। हालांकि एक ऑटोरिक्शा में 2 लोगों के बैठने की अनुमति होगी। राज्य में अंतर-जिला बस सेवाएं 21 May से फिर से शुरू हो जाएंगी।

Government और private office के लिए नियम
बंगाल सरकार ने office खोलने को लेकर भी ऐलान कर दिया है और ममता बनर्जी ने कहा कि एक दिन के अंतराल पर government और private office खुलेंगे।

सैलून और parler खुलेंगे
सैलून और parler के खोलने के बारे में CM ने कहा कि सैलून और पॉर्लर पूरी तरह से sainetize किए जाने के बाद ही खोले जाने चाहिए । बंगाल सरकार ने साफ किया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी guidelines के बावजूद राज्य में रात का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here