BCCI ने IPL 2020 के लिए Vivo के साथ करार कैंसिल

0
1039

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2020 के लिए चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के साथ बतौर टाइटल स्पॉन्सर का करार खत्म कर लिया है।

5 साल के लिए किया गया ये करार दो साल के बाद टूट रहा है। चीन के साथ टकराव का असर अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ क्रिकेट पर भी पड़ा है। हालांकि, BCCI ने अभी इस बात की पुष्टि की है कि वीवो फिलहाल 2020 के IPL के मुख्य प्रायोजक के तौर पर नहीं रहेगा। IPL का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।
BCCI ने मीडिया को एक मेल जारी करते हुए इस बात का आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि इस साल के IPL के लिए चीनी मोबाइल वीवो टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी।

BCCI ने अपने मेल में कहा है, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अपनी साझेदारी को स्थगित करने का निर्णय लिया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here