लखनऊ। योनेक्स-सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में रविवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्रतिभा और जोश देखने को मिला। इस चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिन्होंने यादगार प्रदर्शन किया।
पुरुष एकल: सिद्धार्थ मिश्रा (लखनऊ) ने अंश विशाल गुप्ता (प्रयागराज) को 21-10, 21-12 के प्रभावशाली स्कोर के साथ हराकर खिताब जीता, जिसमें उन्होंने पूरे मैच में सटीकता और नियंत्रण दिखाया।
मिक्स्ड डबल्स: एक रोमांचक मुकाबले में शिवांगी सिंह (एनईआर) और आदित्य यादव (गोरखपुर) ने सोनाली सिंह (नोएडा) और शैलजा शुक्ला (मेरठ) को तीन सेटों के रोमांचक मैच में 17-21, 21-16, 24-22 से हराया, जो टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था।
महिला एकल: काजल पंवार (हापुड़) ने सिमरन चौधरी (यूपी पुलिस) को 21-11, 21-14 के स्कोर के साथ हराकर खिताब जीता, जिसमें उन्होंने अपनी ताकत और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन किया।
मिक्स्ड डबल्स (दूसरी श्रेणी): श्रुति मिश्रा (लखनऊ) और आयुष अग्रवाल (आगरा) ने सोनाली सिंह (नोएडा) और शिवम वर्मा (लखीमपुर) को 21-15, 21-17 के अंतिम स्कोर से हराकर शानदार टीमवर्क दिखाया।