ट्रैफिक सिपाही का काटा 36 हजार का चालान

0
645

रांची। ट्रैफिक नियम का पालन सख्ती से कराने के लिए परिवहन विभाग के आदेश के बाद पुलिसकिर्मियों और सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध शुक्रवार को चालान काटे गये। नियम का पालन कराने वाले नियम का पालन न करें, तो आम लोगों में बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर कार्रवाई शुरू की गयी है।

ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत नियम का पालन न करने वाले ट्रैफिक जवान राकेश कुमार और एएसआई परमेश्वर राय के खिलाफ कार्रवाई की। ट्रैफिक जवान राकेश कुमार का दोगुना जुर्माना राशि काटते हुए 36 हजार का चालान काटा गया। ट्रैफिक पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए प्रथम फेज में शॉ कॉज किया गया है। दोनों पदाधिकारी और जवान प्लाजा चौक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात हैं। ट्रैफिक एसपी ने जवान का ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन माह के लिए रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सैफ के एक पदाधिकारी बंधन मुंडा के चालक का चालान 1000 रुपये का काटा गया।

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि नए नियम का पालन हर व्यक्ति को करना है। चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस। नियम का उल्लंघन करते पकड़े जाते हैं, तो नियम के तहत जुर्माना राशि वसूली जायेगी।

बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे घर
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि प्लाजा चौक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पदाधिकारी परमेश्वर राय अपने सहयोगी जवान की बाइक से बिना हेलमेट लगाये घर जा रहे थे। बीच रास्ते में दोनों को रंगेहाथ पकड़ा गया। ट्रैफिक जवान राकेश कुमार की गाड़ी का ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण का पेपर समेत अन्य कागजातों की जांच की गयी, तो कुछ भी प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अनूज उरांव को चालान काटने का निर्देश दिया गया। पदाधिकारी को नियम का पालन न करने पर विभागीय कार्रवाई शुरु करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एक पत्रकार का अपडेट कागजात नहीं रहने पर छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इधर, ट्रैफिक पुलिस ने कांटाटोली चौक से एक ऑटो को जब्त किया। जांच करने पर ऑटो में लगा नंबर कार निकला। इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस को धक्का दे दिया। फिर पुलिस ने उसका कॉलर पकड़ लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वहीं गाड़ीखाना के पास वाहन जांच करते हुए पुलिसकर्मी को पत्थर से मारकर एक युवक भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here