झारखंड : 12 को PM करेंगे विधानसभा और साहेबगंज बंदरगाह का उद्घाटन

0
620

रांची। झारखंड को अपना विधानसभा भवन होने का सपना गुरुवार को साकार होगा। विशाल विधानसभा भवन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे साहेबगंज मल्टी मोडल टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा भवन और प्रधानमंत्री ने साहेबगंज मल्टी मोडल टर्मिनल का शिलान्यास किया था। रिकॉर्ड समय में यह दोनों प्रोजेक्ट पूरा हुआ और अब उद्घाटन के लिए तैयार है।

पीएम गुरुवार सुबह 10।45 बजे रांची पहुंचेंगे। वे सबसे पहले कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन जाएंगे, जहां पर उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न होगा। वे इस भवन का भ्रमण भी करेंगे। इसके बाद श्री जगन्नाथ मैदान पहुंचेंगे, जहां आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से प्रधानमंत्री साहेबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन और झारखंड के नए सचिवालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे। वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि झारखंड का अपना विधानसभा भवन हो यह मेरी प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को झारखंड की धरती से देश को तीन बड़ी योजनाओं का उपहार देंगे। वे प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक, स्वरोजगार पेंशन योजना और एकलव्य मॉडल विद्यालय की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के उम्र के किसानों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद तीन हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए झारखंड के 1।09 लाख किसानों का पंजीकरण हो चुका है।

शुरू होगी खुदरा व्यापारिक दुकानदार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना
प्रधानमंत्री देश के खुदरा व्यापारिक दुकानदार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना की भी शुरुआत करेंगे। इसके तहत 18 से 40 वर्ष के खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को भी 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद तीन हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगा।

झारखंड में 69 एकलव्य विद्यालयों का होगा शिलान्यास
इस अवसर पर प्रधानमंत्री देश के जनजातीय क्षेत्रों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसमें झारखंड के 13 जिलों में 69 एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं। यह विद्यालय पूर्णत: आवासीय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here