PM मोदी के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा व सिन्हा प्रमुख सलाहकार बने

0
762

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में डॉ पीके मिश्रा ने कार्यभार संभाल लिया है। जबकि पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है। सिन्हा ने भी अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

नियुक्ति संबंधी मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डॉ पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव नियुक्त किया है। वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त प्रमुख सचिव का पद संभाल रहे थे। वहीं, पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख सलाकार नियुक्त किया गया है । वह प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव रहे नृपेन्द्र मिश्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ पीके मिश्रा को यह दायित्व दिया गया है। नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के साथ 2014 से ही जुड़े हुए थे और नई सरकार बनने के बाद उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया। हालांकि, पिछले महीने उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कार्यमुक्त करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद डॉ पीके मिश्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

पीके मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के करीबी अधिकारियों में से एक
बताया जाता है कि डॉ पीके मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के करीबी अधिकारियों में से एक हैं। प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब से ही मिश्रा उनके साथ काम करते रहे हैं। बतौर प्रशासनिक अधिकारी मिश्रा को तय समय में काम को पूरी कुशलता से अंजाम देने के लिए जाना जाता है। मिश्रा 1972 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।

कौन हैं पीके सिन्हा ?

प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
उन्होंने भारत के विद्युत सचिव के रूप में कार्य किया, और भारत के नौवहन सचिव थे।
पीके सिन्हा अर्थशास्त्र में स्नातक हैं और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर(मास्टर) उपाधि रखते हैं।
उन्होंने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here