झारखंड : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में प्रणब मुखर्जी, सोनिया गांधी ,उद्धव, ममता समेत कई होंगे शामिल

0
777

झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन के शपथ ग्रहण समारोह में देश भर से कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की खबर है। हेमंत सोरेन राज्य के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को शपथ लेंगे। हेमंत दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। झामुमो, राजद और कांग्रेस गठबंधन ने इस बार राज्य में जोरदार वापसी की है इसलिए माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह भी शानदार होगा।
राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 29 दिसंबर, रविवार को दोपहर दो बजे से होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई हस्तियों और देश के दिग्गज राजनेताओं ने अपनी सहमति दे दी है।जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पी चिदंबरम, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे बड़े दिग्गज शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, कांग्रेस नेता प्रणव झा, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, टी आर बालू, कनिमोझी, हरीश रावत के आने की मंजूरी मिल गई है। हेमंत सोरेन के करीबी सूत्रों ने बताया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अभी तक उनकी स्वीकृति नहीं मिली है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास भी होंगे शामिल
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य के नए मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 29 दिसम्बर को निर्धारित शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास को फोन करके अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। रघुवर दास 29 दिसम्बर को सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here