नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरण रिजिजू और स्वर्गीय अरुण जेटली के परिवार की मौजूदगी में स्टेडियम का नया नाम रखा गया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम में स्टेडियम का नाम बदला गया। इसके बाद डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने स्वर्गीय जेटली को याद किया और डीडीसीए के भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
भावुक हुए कोहली
कार्यक्रम में अरुण जेटली स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा गया। इस अवसर पर भावुक होते हुए कोहली ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया जाएगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। कोहली ने एक छोटा सा किस्सा भी सुनाया, जिसमे उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक बार जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच था और उस वक़्त बाउंड्री पर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी खड़े थे। उस वक़्त वह उनसे ऑटोग्राफ मांग रहे थे और इस समय इसी स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन का नाम रखा गया है, जो वास्तव में मेरे लिए गर्व की बात है।
कोहली ने जेटली को किया याद
कोहली ने स्वर्गीय अरुण जेटली को याद करते हुए कहा कि जेटली उनके लिए आदर्श रहे हैं। कार्यक्रम में विराट कोहली की अब तक की क्रिकेट यात्रा पर एक छोटी सी एनीमेटेड फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही भारतीय टीम के सदस्य और दिल्ली के होनहार क्रिकेटरों को भी उनके योगदान की सराहना करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में ये लोग थे मौजूद
समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (मुख्य अतिथि), केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, विशिष्ट अतिथि, पीयूष गोयल, रजत शर्मा, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, भारतीय क्रिकेट टीम, कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा, विजय दहिया, आकाश चोपड़ा, कपिल देव, बीसीसीआई के अधिकारियों और अन्य राज्य क्रिकेट संघों के सदस्य भी शामिल हुए।