भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया

0
774

नयी दिल्ली। भारतीय किक्रेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनके खिलाफ कोलकाता कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का निर्देश दिया है। कोलकाता कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर शमी 15 दिनों के अंदर कोर्ट में नहीं पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। बता दें कि फिलहाल शमी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

इसलिए जारी हुआ वारंट
शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। इस केस में शमी के अलावा उनके भाई हसिद अहमद के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया हुआ है। शमी के तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here