विधायक अलका लांबा आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के दे चुकी हैं संकेत

0
745

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा ट्विटर के जरिए दिया।

अलका ने ट्वीट कर लिखी ये बात
अलका ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी को गुड बाय कहने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का समय आ गया है। पिछले छह साल की यात्रा सीखने के लिहाज से काफी अच्छी रही। सभी को धन्यवाद।’

दूसरे ट्विट में लांबा ने ‘आप’ संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके एक प्रवक्ता ने कहा था कि अगर मैं ट्विटर पर भी इस्तीफा दूंगी तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा। इसलिए कृपया ‘आम आदमी पार्टी’ की प्राथमिक सदस्यता से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें, जो वर्तमान में ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है।’

कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल
बता दें कि अलका लांबा ने गत मंगलवार को अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद अगले साल की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लांबा के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि लांबा पिछले कुछ समय से आप नेतृत्व खासकर पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली से नाराज़ चल रही थीं। केजरीवाल पर पार्टी में मनमानी करने का आरोप लगते हुए वह इसका सार्वजनिक तौर पर कई बार मुखर विरोध कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here