बड़ा हादसा : दो हिस्सों में बंटा विमान, 17 की मौत, 123 घायल

0
966

कोझिकोड। केरल में कोझिकोड में शुक्रवार रात कारीपुर एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हो गया। दुबई से आ रहा विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-1344 रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में बंट गया। विमान में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे। हालांकि केरल के DGP ने बताया हादसे में पायलट दीपक बसंत सांठे समेत 14 लोगों की मौत हो गयी है, 123 घायल है और 15 की हालत गंभीर है। DGCA के मुताबिक विमान लैंडिग के दौरान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया था। प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने दुःख व्यक्त किया है।

विमान दुर्घटना पर पीएम ने की केरल के CM से बात

कारीपुर विमान दुर्घटना को लेकर PM मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से फोन पर बात की है। मुख्यमंत्री ने PM मोदी को बताया कि कोझिकोड और मलाप्पुरम जिला कलेक्टर्स और आईजी अशोक यादव समेत एक अधिकारियों की टीम एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है और राहत कार्यों में मदद कर रही है।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे। लेकिन, भारी बारिश के कारण विमान रनवे पर उतरने के बाद फिसल गया और घाटी में गिर गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एडिशनल डीजी (Media) राजीव जैन ने कहा कि इस विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, 2 पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे।

लैंडिंग के वक्त विमान हादसा

DGCA ने अपने बयान में आगे कहा, “कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।” CISF के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं। हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है, लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।

अमित शाह का NDRF को जल्द सहायता मुहैया कराने के निर्देश

कोझिकोड में विमान के दो हिस्सो में टूटने की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैंने NDRF के निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहायता करें। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (NDRF) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव के लिए करिपुर हवाई अड्डे के लिए रवाना की जा रही हैं, जहां दुबई-कोझीकोड फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

पायलट की मौत, कई यात्री घायल

केंद्रीय मंत्री रहे केजे अल्फोंस ने कहा कि हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “केरल में दूसरा हादसा। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड में रनवे पर फिसला। दुर्घटना में विमान का अगला हिस्सा टूट गया। पायलट की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हैं। सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। खुशकिस्मती रही कि विमान में आग नहीं लगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here