कश्मीर : लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ मुठभेड़ में हुआ ढेर

0
653

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सोपोर में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के बड़े आतंकी को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकी की पहचान आसिफ के रूप में हुई है, जो लश्कर में टॉप रैंक का आतंकी था। जवानों ने उसके पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया अभियान
जानकारी के अनुसार सेना, पुलिस और एसओजी ने आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। बाद में जिसकी पहचान लश्कर आतंकी आसिफ के तौर पर हुई। सोपोर में हुए इस एनकाउंटर में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

डीजीपी बोले
बता दें कि आसिफ ने ही सोपोर में एक फल विक्रेता के घर पर फायरिंग कर तीन सदस्यों को घायल कर दिया था, जिसमें 30 महीने की बच्ची आसिफा भी शामिल थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आसिफ सेब कारोबारियों को धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा कि आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। पिछले 1 महीने में वह बहुत सक्रिय था। उसने ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिए नागरिकों को दुकान नहीं खोलने की धमकी देता था। वह सोपोर में एक मजदूर पर हमले का भी जिम्मेदार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here