मोदी-चिनफिंग की बातचीत में कश्मीर मुख्य विषय नहीं होगा

0
2004

नई दिल्ली। चीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच होन वाली अनौपचारिक बैठक में कश्मीर बातचीत का मुख्य विषय नहीं होगा। यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के लिए अभियान चला रहा है। चीन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पीएम मोदी और शी चिनफिंग पर है कि उन्हें किन मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

दोनों नेता तय करेंगे बातचीत के विषय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, ”मैं यह ठीक से नहीं कह सकता कि कश्मीर मुद्दा उनके एजेंडे में हो, क्योंकि यह एक अनौपचारिक बैठक होगी। मुझे लगता है कि हमें नेताओं पर छोड़ना चाहिए कि वह किन मुद्दों पर बात करना पसंद करते हैं।”

भारत दर्ज करा चुका है आपत्ति
बता दें कि मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में चीन के साथ रिश्तों समेत विभिन्न मुद्दों पर बात रखी थी। वहीं पिछले हफ्ते भारत ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी की इस्लामाबाद की यात्रा के संदर्भ में जारी पाकिस्तान-चीन संयुक्त बयान में जम्मू कश्मीर के उल्लेख पर गहरी आपत्ति दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here