- भाजपा विधायक सदन में रातभर धरना देकर जताएंगे विरोध
बेंगलुरु । कर्नाटक में जारी सियासी ड्रामे के बीच गुरुवार शाम फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया अटक गई, क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। भाजपाई इसी को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने विधानसभा अध्यक्ष से एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव की प्रक्रिया गुरुवार (18 जुलाई, 2019) को ही पूरी करने के लिए कहा था।
विस अध्यक्ष केआर रमेश कुमार इस पर बोले कि राज्यपाल ने उन्हें विश्वास मत की प्रक्रिया को आज ही पूरा करने को कहा है। चंद देर पहले सूबे में मुख्य विरोधी दल भाजपा ने राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वो विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दें कि वह मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश किये गए विश्वास मत के प्रस्ताव पर गुरुवार को ही मतदान कराएं।
दरअसल, भाजपा को आशंका थी कि सत्ताधारी गठबंधन कांग्रेस और जद(एस) मामले को विलंबित करने के लिये हथकंडे अपना रहे हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, ”कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गए विश्वास मत के प्रस्ताव पर आज सदन में चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री से अपने कार्यकाल के दौरान हर समय सदन का विश्वास बरकरार रखने की उम्मीद की जाती है।
वह आगे बोले, “मैं, इसलिये, सदन को यह संदेश भेज रहा हूं कि आज दिन खत्म होने तक सदन की प्रक्रिया को पूरा करने पर विचार करें।” संविधान के अनुच्छेद 175 के तहत भेजे गए वजुभाई वाला के संदेश में कहा गया है कि दिन खत्म होने तक प्रक्रियाओं के पूरा होने से लोकतंत्र और संसदीय परिपाटियों की उच्च परंपराएं बरकरार रहेंगी।