कोरोना की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाला गया

0
576

नई दिल्ली। इस बर्ष अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T-20 वर्ल्ड कप corona virus की वजह से एक साल के टाल दिया गया है। ICC की सोमवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। अब यह टूर्नामेंट 2021 के अक्टूबर-नवंबर में होगा। अब 2021 और 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार 2 साल टी-20 वर्ल्ड कप होगा, इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था।

वर्ल्ड कप टलने से अब IPL का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप भी टल चुका है।

IPL का शेड्यूल BCCI जल्द घोषित कर सकता है
वर्ल्ड कप के टलने के बाद BCCI जल्द ही IPL की shedule जारी कर सकती है। बोर्ड इस साल 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच IPL कराने की तैयारी कर रहा है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि इस साल IPL हो। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्डकप को लेकर ICC के फैसला आने के बाद ही IPL पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

UAE में IPL कराने की हुई पूरी तैयारी
BCCI ने IPL के लिए 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच की संभावित विंडो तय की है। IPL फाइनल के लिए 7 नवंबर का दिन इसलिए तय किया गया है, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरा वक्त मिल जाए। टीम इंडिया को दिसंबर में 4 मैचों की test series के लिए वहां जाना है। Indian Cricket Board ने केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखकर IPL को UAE में कराने के अलावा खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स की यात्रा की अनुमति भी मांगी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका था 16 देशों को लाना चुनौती
कोरोना से पैदा हुए हालात की वजह से यह पहले से ही माना जा रहा था कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप टल सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके थे कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा था कि corona virus से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में 16 देशों की टीमों को वर्ल्ड कप के लिए एक जगह लाना चुनौती होगी।

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड सितंबर में इंग्लैंड सीरीज की तैयारी कर रहा, वर्ल्ड कप की नहीं
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि उनके खिलाड़ी सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। CA के इस फैसले से साफ हो गया था कि वह वर्ल्ड कप कराने के मूड में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने सीरीज के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम भी घोषणा पहले ही कर चूका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here