देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने (Cloudburst) से कई घर जमींदोज हो गए है। पहाड़ से अचानक आए मलबे में कई घर दब गये। साथ ही पानी के बहाव में कई लोगों के बहने की भी खबरें है। जानकारी के मुताबिक यहां तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग लापता है। मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद यहां मुनस्यारी के टागा गांव और बंगापानी के गेला गांव मे बादल फटने से तबाही मच ग। कई घर देखते ही देखते जमींदोज हो गये । गेला गांव में 3 लोगों के घर के मलबे में दबने से मौत हो गई वहीं, यहां 3 अन्य घायल हो गये ।