अयोध्या। जिले के हैदरगंज थानाक्षेत्र में कई महीनों से प्रेम में पींगे बढ़ा रहे प्रेमी युगल में शादी की बात को लेकर विवाद हो गया। शादी करने की बात पर अड़ी प्रेमिका ने जब दबाव बढाया तो प्रेमी भाग खड़ा हुआ।इस बात से क्षुब्ध प्रेमिका ने अपने शरीर पर आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास कर डाला।उसे गम्भीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ वह ज़िँदगी के लिये मौत से सँघर्ष कर रही है।
दहेज मांगने का लगाया आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने प्रेमी पर शादी के लिये दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कई महीनों से वह उसे प्रेमजाल में फंसाये हुए था।जब युवक से शादी के लिये कहा तो वह दहेज माँगने लगा। इसपर जब दहेज देने में युवती के पिता ने अपनी अक्षमता जताई, तो धोखेबाज प्रेमी ने शादी से ही इंकार कर दिया।लोगों का कहना है कि प्रेमी युवती का दूर का रिश्तेदार भी है। यह चर्चित मामला अयोध्या जनपद के हैदरगंज थानान्तर्गत जाना बाजार मजरे केवटहिया गांव का है।आरोपित प्रेमी थाना कोतवाली तारुन के पेंडरा गांव का रहने वाला है।