चालान से चाहते हैं मुक्ति तो करे ये उपाए

0
543

नयी दिल्ली। देश में नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट लागू होने के बाद से भारी-भरकम चालान कटने की खबरें आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कथ‍ित पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस युवक का नाम सुनील संधू बताया जा रहा है। इस वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने हुए सुनील हजारों रुपये के चालान को 10 गुना तक कम करने के टिप्‍स दे रहा है। 15 मिनट का यह लंबा वीडियो फेसबुक पर छाया हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस विडियो को फेसबुक पर 9.9 मिलियन यानी 99 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

15000 के चालान के बदले 100 रुपये
वीडियो में सुनील बता रहें हैं कि यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी नहीं है तो आपका 5 हजार रुपये का चालान कटेगा। जबकि पॉल्‍यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने की स्‍थ‍िति में 10 हजार रुपये का चालान है। यानी यदि सड़क पर गाड़ी चलाते वक्‍त आप इन कागजातों के बिना धरे जाते हैं तो 15000 रुपये का चालान बनता है। सुनील बताते हैं कि हर गाड़ी चलाने वाले के पास 15 दिन का समय होता है और यदि निर्धारित दिनों में वह संबंधित अधिकारी को सारे कागजात दिखा देता है, तो सिर्फ 100 रुपये का चालान देकर बच सकते हैं।

22000 के बदले 400 का चालान
वीडियो में वह आगे कहते हैं, ‘यदि आपके पास मौके पर डीएल, आरसी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट या इंश्योरेंस नहीं है तो नए नियमों के मुताबिक आपका 22 हजार रुपये का चालान कट सकता है। जबकि अगर 15 दिनों के भीतर आप अधिकारियों को असल कागजात दिखा दें तो चारों उल्‍लंघनों पर सिर्फ 100-100 रुपये का चालान ही देना होगा। यानी 22000 रुपये का चालान सिर्फ 400 रुपये भरकर बचा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here