फरीदाबाद। हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12723) की दो बोगियों में बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के आगे जाजरु के पास आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का कारण रसोईयान में गैस लीक होना बताया जा रहा है। फायरबिग्रेेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी है। मौके पर पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
अप और डाउन की ट्रेनों को रोका गया
जानाकरी के मुताबिक घटना गरुवार सुबह करीब 7.40 बजे बल्लभगढ़ में गांव जाजरू के पास हुई। ट्रेन से दोनों बोगियों को अलग कर दिया गया है। घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। रसोईयान में गैस सिलेंडर होने के डर से इसके फटने का खतरा बना हुआ है। रेलवे विभाग की टीम ने यात्रियों को ट्रेन से नीचे सुरक्षित उतार लिया है। सभी यात्री रेलवे ट्रैक पर सुरक्षित हैं। आग लगने के बाद अप और डाउन की ट्रेनों को रोक दिया गया है। अभी असावटी और बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस खड़ी है, जिस बोगी में आग लगी थी, उसे हटाकर अन्य बोगियों में यात्रियों को चढ़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद उक्त ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
ट्रेन यात्री बोले
उक्त ट्रेन में सफर कर रहे लोगों का कहना है कि समय रहते घटना की जानकारी लग गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन खतरा टल गया। हालांकि घटना के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने प्रतिक्रिया नहीं दी है।