नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बवाना में एक प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। लेकिन मरने से पहले प्रेमी युगल ने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें लिखा जीते जी परिवार व समाज हमें एक नहीं होने देगा। इसलिए मरने के बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर करना। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, किशोरी नाबालिग थी। वह अपने माता-पिता व तीन बहनों के साथ रहती थी। किशोरी के माता-पिता बवाना स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। लड़की का दूर के रिश्ते में बुआ के लड़के 22 साल के गोविंद उर्फ गोलू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गोलू राजस्थान के कोटा में दर्जी का काम करता था।
किशोरी और लड़की दोनों बीते पांच दिसंबर को घर से भाग गए थे। जिसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने बवाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था।
इसके बाद से दोनों के परिजनों ने तमाम प्रतिबंध लगा दिए। सोमवार को गोलू उस समय किशोरी के घर पहुंचा जब उसके माता-पिता नौकरी पर गए हुए थे। घर पर केवल बहनें थीं। दोनों ने कमरा अंदर से बंद कर सुसाइड कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों से पूछताछ भी की।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस को मौके से दोनों के लिखे दो-दो पन्ने के सुसाइड नोट भी मिले। जिसमें परिजनों को निर्दोष बताते हुए उन्हें परेशान न करने की गुजारिश की गई थी। साथ ही लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा था कि पापा आपने मुझे लड़कों की तरह पाल पोसकर बड़ा किया है। बहुत प्यार दिया है। सभी चीजों की छूट दी थी। मैं आपसे और परिवार से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं उससे भी बहुत प्यार करती हंू। अब हम दोनों एक दूसरे के बगैर भी नहीं रह सकते हैं। हम दोनों के मरने के बाद एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार कर देना। आपको और समाज को इज्जत प्यारी है, लेकिन हमको अपना प्यार प्यारा है। जबकि गोलू ने लिखा कि जीते जी तो हम एक नहीं हो सके, लेकिन मरने के बाद एक जरूर हो सकेंगे। हम दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार करना।