बीजेपी को झटका, मुकुल रॉय ममता की मौजूदगी पर तृणमूल में हुए शामिल

0
434

कोलकाता। अभी हाल मे हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी को आज सबसे तगड़ा झटका लगा है। कृष्णानगर दक्षिण से विधायक मुकुल रॉय अब दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर मुकुल रॉय ने तृणमूल दफ्तर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता हासिल कर ली है। इससे पहले उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ममता बनर्जी और दूसरे नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। रॉय का जाना भाजपा के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। दरअसल 2017 के बाद तृणमूल के दिग्गजों को भाजपा में लाने में रॉय की अहम भूमिका रही थी। पिछले दिनों तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने मुकुल रॉय की पत्नी का हालचाल लिया था। इसके बाद से तृणमूल ने मुकुल रॉय की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। इसके तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुकुल रॉय को फोन कर उनकी बीमार पत्नी का हाल जाना और इसी बहाने स्थितियों को सामान्य बनाने की कोशिश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here