अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

0
2708

नयी दिल्ली। भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है। उनकी पहचान एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रशासक, भाषाविद्, कवि, पत्रकार एवं लेखक के रूप में है। उनकी कविताएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे में अब उनके जीवन को लोग रुपहले पर्दे पर भी देख सकेंगे। उनके जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है। अमाश फिल्म्स के मालिक शिवा शर्मा और जीशान अहमद ने उल्लेख एनपी द्वारा लिखित किताब ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ के आधिकारिक राइट्स प्राप्त कर लिए हैं। इसमें उनके बचपन, कॉलेज की जिंदगी, उनके राजनेता बनने तक की उनकी जिंदगी के कई पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।
शर्मा ने कहा कि ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ मेरी सर्वाधिक महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और यह मुझे अपार सम्मान का एहसास कराता है। साथ ही इस हीरो को बड़े पर्दे पर लाने में समर्थ होने की खुशी देता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ मेरा विश्वास है कि हर कोई वाजपेयी जी के रियल साइड के बारे में नहीं जानता है। इस किताब को पढ़ने के दौरान मुझे उनके व्यक्तित्व के कई गुणों, उनके कार्यकाल के दौरान हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में पता चला।
अहमद ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्टिंग शुरू हो चुकी है। एक बार स्क्रिप्टिंग पूरी हो जाने के बाद हम फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को फाइनल करेंगे। फिलहाल फिल्म का शीर्षक ‘द अनटोल्ड वाजपेयी’ है। अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ भारतीय जन संघ (बीजेएस) के संस्थापक सदस्यों में से भी एक थे। लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद आखिकरकार 16 अगस्त,2018 को उनका निधन हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here