Home देश उत्तराखंड सरकार ने चीन के उत्पादों के इस्तेमाल पर लगायी रोक

उत्तराखंड सरकार ने चीन के उत्पादों के इस्तेमाल पर लगायी रोक

0
533

देहरादून। उत्तराखंड में चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्ट्स में भी Chines product के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह बात CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही।

गुरुवार को सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में CM रावत ने कहा कि प्रदेश में चल रहे विकास परियोजनाओं में चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

कहा कि सरकार ने इस पर गहन चिंतन करने के बाद चीन निर्मित उत्पादों व उपकरणों के इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने पहले ही चीनी उपकरणों पर रोक लगाने की घोषणा कर दी थी।

गौरतलब है कि गलवान घाटी में 15 june को हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की शहादत से पूरे देश में चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।

सैनिकों की शहादत के बाद चीन को सबक सिखाने को केंद्र सरकार राजनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक रूप से घेरेबंदी में लगी है।

पर्यटन विभाग में ऐसे सभी कार्य, जिन्हें लेकर चीनी कंपनियों के साथ करार हुआ है, उनकी जानकारी जुटाने के बाद फैसला लिया गया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here