अमिताभ ने 77 साल की उम्र में अंगदान करने का लिया संकल्प

0
513

मुंबई। अमिताभ बच्चन ने 77 साल की उम्र में एक नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात tweet कर दी। उन्होंने एक photo भी share किया है, उनके कोट पर हरे रंग का रिबन लगा है, जो कि अंगदान के संकल्प का प्रतीक है।

बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं…इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है।”

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी social media पर सक्रिय हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 12 (KBC) को host कर रहे हैं। KBC 12 सोमवार से नए नियमों के साथ प्रसारित हो रहा है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन KBC 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here