बाबरी Case : फैसले पर आडवाणी ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा

0
1468

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष अदालत ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत सभी 32 लोगों को बरी कर दिया गया है। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अदालत के इस फैसले पर खुशी जताई, उन्होंने कहा कि जो फैसला सुनाया गया है, वो काफी अहम है। हम सभी के लिए खुशी का पल है। बस इतना ही कहूंगा कि जय श्री राम।

कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया- जोशी
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। साबित हो गया कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कोई साजिश नहीं हुई। तब हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी षड्यंत्र का हिस्सा नहीं थीं। हम खुश हैं। सभी को राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित होना चाहिए।

राजनाथ ने कहा न्याय की हुई जीत
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने tweet किया, लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमाजी समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ। इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है।

फैसले के बाद आडवाणी के घर जा कर मिले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में बरी होने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लालकृष्ण आडवाणी से घर जाकर मुलाकात की।

CBI कोर्ट के फैसले पर बोले- कल्याण सिंह, पूरा देश खुश है
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस पर CBI अदालत का फैसला आने के बाद यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबाद में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने खुशी जताई। उनके बेटे एटा सांसद ने पूर्व CM का बयान हिन्दुस्तान को बताया। उन्होंने कहा इस फैसले से सिर्फ हम ही नहीं आज पूरा देश खुश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here