नयी दिल्ली। अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के तटीय क्षेत्र हॉफ मून बे में एक छोटा एयरक्राफ्ट बीई-36 दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। लेकिन इस विमान के पायलट ने बिना कोई भय महसूस किए, विमान के विंग पर खड़े होकर इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विमान में पायलट डेविड लेश और उनकी दोस्त कायला थी। दोनों ने गोल्डन गेट ब्रिज और खाड़ी के ऊपर से उड़ने का प्लान बनाया था। लेकिन कुछ ही देर बाद विमान का इंजन फेल हो गया। इसकी जानकारी होते ही डेविड लेश और कायला दोनों समुद्र में कूद गए। दोनों को कोस्टगार्ड के अधिकारियों ने बचा लिया। वहीं विमान समुद्र में डूब गया। लेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि हम दोनों बच गए।