नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि 25 मई से कुछ domestic flight शुरू हो जाएंगी। Airport authority of India ने आज पैसेंजर के लिए standard operating procedure भी जारी कर दिया है। 14 साल तक के बच्चों को छोड़ बाकी सभी यात्रियों को Arogy setu App download करना जरूरी होगा। एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही thermal screening जरूरी होगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा, “शुरुआत में कुछ ही उड़ानें संचालित होंगी। हम हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद flights बढ़ाई जा सकती हैं। सभी Airports और Airlines कंपनियों को 25 मई से operations शुरू करने के बारे में बताया जा रहा है।” देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च और घरेलू उड़ानें 25 मार्च से बंद हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीच की सीट खाली रखना ठीक नहीं है। अगर बीच की सीट खाली रखी जाती है तो भी social distancing का पालन नहीं हो पाएगा। ऐसा करने पर ticket की कीमत में 33 percent की बढ़ोतरी भी करनी होगी।
यात्रियों के यातायात के लिए अलग से SOP तैयार होगा
पूरी ने कहा कि मंत्रालय यात्रियों के यातायात के लिए अलग से Standard operating procedure (SOP) जारी करेगा। हालांकि, इससे पहले 12 मई को मंत्रालय ने इस SOP का draft जारी कर Airlines और Airports से सुझाव मांगे थे। उड्डयन मंत्रालय ने पिछले दिनों कंपनियों को tickets की बुकिंग नहीं करने के लिए कहा था।
लॉकडाउन फेज-4 में उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी। Statitica के मुताबिक, देश में हर महीने औसतन 1.3 करोड़ और सालाना 14 करोड़ यात्री घरेलू उड़ानों में सफर करते हैं। 2019 में देश में करीब 7 करोड़ लोगों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सफर किया।
सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स
• यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा.
• हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा.
• जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.
• यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी.
• इसके अलावा एयरपोर्ट, विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा.
• फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी.
सरकार ने तय किए टिकटों के दाम
सरकार की तरफ से अगस्त तक टिकट के कुछ दाम तय कर दिए गए हैं, उदाहरण के तौर पर दिल्ली से मुंबई फ्लाइट के लिए कम से कम 3500 रुपये-अधिकतम 10 हजार रुपये तय किया गया है. इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे. सभी कंपनियों को करीब चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच के दाम पर देनी होंगी. दाम का ये सिस्टम अगस्त तक जारी रहेगा.
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी
देश के करीब 20 हवाईअड्डों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मिलती हैं। इन Airports से 55 देशों के 80 शहरों तक पहुंच सकते हैं। दुनिया के कई देश Corona की चपेट में हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने का फैसला अभी नहीं लिया गया है। यहां रोक अभी जारी रखी गई है।