Corona Update : India में 24 घंटे में Corona के 67,708 नए मामले आए

0
654

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में corona के 67 हजार 708 नए मामले सामने आए हैं और 680 लोगों की corona से मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,11,266 हो गई है और देश में corona मरीजों की संख्या बढ़कर 73, 07, 098 हो गई है।

गुरुवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,12,390 active मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि corona से अब तक 63,83,442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 87.35 प्रतिशत हो गया है।

24 घंटे में 11 लाख टेस्ट : देश में पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। बुधवार को 11,36,183 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 9,12,26,305 टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीँ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 2593 नए मरीज मिले, 3736 लोग ठीक हुए और 41 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें 4 लाख 44 हजार 711 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 36 हजार 898 का इलाज चल रहा है। 4 लाख 1 हजार 306 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। corona की वजह से 6507 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, दिल्ली में corona संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल है। बीते 24 घंटे में राजधानी में 3324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 मरीजों की मौत हो गई। यहां अब तक कुल 5898 मरीजों की corona के कारण मौत हो चुकी है. दिल्ली का रिकवरी रेट 91 फीसदी से ऊपर है।

राजधानी में corona के कुल मामले 3,17,548 हो गए हैं, जिसमें 2,89,747 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 21,903 केस active हैं। इस बीच दिल्ली में आज से सिनेमा हॉल खुल रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद, आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाहाल खोलने की इजाजत दी गई थी। थियेटरों में digital ticket से लेकर खाने-पीने और बैठने की खास तैयारियां की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here