राहुल ने कृषि विधेयकों को काला कानून कहा

0
1224

नई दिल्ली। केंद्र द्वारा लाए गए कृषि से जुड़े तीन विधेयकों पर सरकार को भारी विरोध झेलना पड़ रहा है। विपक्ष लगातार विधेयक के किसानों के लिए फायदेमंद होने पर सवाल उठा रहा है। फिलहाल लोकसभा से पास हो चुके तीनों कृषि विधेयकों पर राज्यसभा में बहस चल रही है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन कृषि विधेयकों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि आखिर MSP की गारंटी कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार?

MSP की गारंटी क्यों नहीं?
राहुल गांधी ने रविवार को tweet कर कृषि विधेयक को काला कानून बताया। उन्होंने लिखा, “मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले कानून’ से किसानों को APMC/किसान मार्केट खत्म होने पर MSP कैसे मिलेगा? MSP की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘गुलाम’ बना रहे हैं, जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।”

इससे पहले भी राहुल ने कृषि विधेयकों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाने पर लिया था। तब उन्होंने कहा था कि देश का किसान जानता है कि इस बिल के जरिए मोदी सरकार अपने ‘मित्रों’ का व्यापार बढ़ाएगी। किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है क्योंकि शुरू से मोदी जी की कथनी और करनी में फ़र्क़ रहा है- नोटबंदी, ग़लत GST और डीजल पर भारी टैक्स। उन्होंने कहा था कि जागृत किसान जानता है कि कृषि विधेयक के जरिए मोदी सरकार किसान की रोज़ी-रोटी पर वार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here