दरभंगा। बहादुरपुर थाना के पुलिस बल को बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बहादुरपुर थाना में 6 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो मुख्य आरोपित केवटी थानाक्षेत्र अंतर्गत चक्का-लहुआर निवासी रामकुमार यादव एवं बहादुर पुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर-छिपलिया निवासी लक्ष्मण यादव को पुलिस बल ने रविवार को गिरफ्तार किया तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 9 मोबाइल एवं 2 मेमोरी कार्ड के अलावे एक-एक पल्सर, ग्लैमर व काले रंग का अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि इस अभियान में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।