‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के अभिनेता समीर शर्मा ने की आत्महत्या

0
858

मुंबई। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के actor समीर शर्मा ने आत्महत्या कर ली। 44 वर्षीय समीर शर्मा का शव फ्लैट के किचन में पंखे से लटका मिला। पुलिस को कोई sucide note नहीं मिला है। वे मुंबई के मलाड वेस्ट में अहिंसा मार्ग पर नेहा CHS नाम की Apartment में रहते थे। अभिनेता ने 2 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।
नहीं थी कोई health से संबंधित problem
समीर एक famous TV actor रहे हैं। समीर कई TV show में काम कर चुके थे, जिनमें कहानी घर घर की, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, लेफ्ट राइट लेफ्ट, इस प्यार को क्या नाम दूं.. एक बार फिर आदि शामिल है। इसके अलावा वह राजीव खंडेलवाल के साथ एक वेब सीरीज में भी नजर आए थे। समीर को सेहत से जुड़ी कोई परेशानी थी और उनका लंबे समय तक इलाज भी चला था। बाद में वे ठीक होकर एक्टिंग करने लगे थे। समीर शर्मा मुंबई में मलाड स्थित Apartment में अकेले रह रहे थे। उन्होंने apartment में घर इसी साल February में किराए पर लिया था।
पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया
बुधवार को एक वॉचमैन रात में टहल रहा था जब उसने एक शव लटका देखा। वॉचमैन ने Apartment के सुपरवाइजर को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। Apartment में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मलाड पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here