RBI का बड़ा ऐलान : सोना गिरवी रखने पर 15% ज्यादा मिलेगा पैसा

0
674

मुंबई। Covid-19 महामारी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोना गिरवी रखकर लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। RBI ने गोल्ड ज्वैलरी के बदले उसके मूल्य के 90 प्रतिशत तक लोन देने की वाणिज्यिक बैंकों को मंजूरी दी है। मौजूदा नियमों के अनुसार, गोल्ड ज्वैलरी पर बैंक उसके मूल्य के 75 फीसदी तक ऋण दे सकते हैं। RBI ने अब यह सीमा बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का फैसला किया है। RBI के इस फैसले का गोल्ड लोन देने वाली NBFC पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

31 मार्च 2021 तक मिलेगा लाभ

केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद जारी विकास एवं नियामक नीति संबंधी बयान में कहा है कि आम गृहस्थों, नए उद्यमियों और छोटे कारोबारियों पर Covid-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से gold ज्वैलरी के बदले दिए जाने वाले गैर-कृषि loan की सीमा मौजूदा 75% से बढ़ाकर मूल्य का 90% करने का फैसला किया गया है। यह छूट 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगी। आरबीआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 01 अप्रैल 2021 से gold ज्वैलरी पर दिए जाने वाले नए ऋण की सीमा फिर उसके मूल्य के 75 प्रतिशत के बराबर रह जाएगी।

आम आदमी को ऐसे मिलेगा लाभ

Covid-19 के कारण बड़ी संख्या में लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इससे निपटने के लिए आम आदमी घर में रखी gold ज्वैलरी पर लोन ले रहा है। अभी तक यानी 6 अगस्त तक 1 lakh के गोल्ड पर 75000 रुपए का loan मिल रहा है। RBI के फैसले के बाद कल यानी 7 अगस्त से 1 लाख के गोल्ड पर 90000 रुपए का लोन मिलेगा। यानी अब 1 lakh रुपए के gold पर 15000 रुपए का अतिरिक्त loan मिल जाएगा। RBI के इस फैसले से आम आदमी को ज्यादा लोन के लिए कम gold गिरवी रखना होगा।

RBI के gold लोन की राशि बढ़ाने के फैसले से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। RBI की घोषणा के बाद BSE बैंकेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,930.76 अंकों तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही यह नीचे आ गया। दोपहर 01.37 बजे BSE बैंकेक्स 320.04 अंकों की तेजी के साथ 24,750.09 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here