लखनऊ । राजधानी लखनऊ में रविवार को पांच दिवसीय 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2020 का भव्य आगाज हो गया। मुख्य समारोह का उद्घाटन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर स्थित जर्मन हैंगर पर बने भव्य विवेकानंद पंडाल में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए तो यह अवसर इसलिए और महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीते साल हमें कुंभ का आयोजन करने का मौका मिला। उस समय भी आयोजन से पहले लोग यहीं पूछते थे कितने लोग इस कुंभ में आएंगे, मैं कहता था, कुंभ में करीब 24 करोड़ लोगों ने भाग लिया था। उत्तर प्रदेश की ही आबादी 23 करोड़ है। देश भर से इतने लोगों ने भाग लिया। प्रयागराज में कुंभ ने सुरक्षित और स्वच्दता का संदेश दिया। अब लखनऊ में होने वाला यह युवा महोत्सव देश के 65 करोड़ लोगों की प्रेरणा का केंद्र बिंदु बनेगा।
युवाओं के अनुभवों से सभी के पास सीखने का अवसर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस महान पर्व पर एकत्र युवा पांच दिन तक अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज तथा राष्ट्र निर्माण के लिए करेंगे। युवा महोत्सव में देश से आए हुए युवाओं के अनुभवों से सभी के पास सीखने का अवसर होगा। हर एक के पास अनुभव होगा। भारत में अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषता है। यह विशेषता जाति, पंथ और संप्रदाय के साथ वेशभूषा में भी है।
सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में आज का बड़ा अवसरसभी साथी युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के समाज और राष्ट प्रति योगदान को स्मरण करते हुए युवा महोत्सव मना रहा है। भारत माता के इस महान पर्व पर हम सबके लिए सौभाग्य है और मेरी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में आज का बड़ा अवसर है। तीसरे वर्ष में ही हमारी सरकार को यह बड़ा आयोजन मिला है, इसके लिए मैं केंद्रीय युवा विभाग के मंत्री को धन्यवाद देता है। उत्तर प्रदेश को आप ने दूसरी बार युवा महोत्सव का आयोजन करने का अवसर प्रदान किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार करता हूं।
युवाओं की ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण मेंमुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में युवा ऊर्जा के प्रतीक सभी युवा साथियों का उत्तर प्रदेश स्वागत करता है। हम उनकी ऊर्जा का उपयोग कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के कार्यक्रम संग जोड़ सकें, यह अवसर आज हमें प्राप्त हुआ, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
अनेकता में एकता हमारे देश की विशेषताअनेकता में एकता’ हमारे देश की विशेषता है। जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, वेशभूषा, भाषा, खानपान, रहन-सहन में अनेकता, एकता में तब बदल जाती है, जब वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ मिशन संग जुड़ती हुई दिखाई देती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष ‘फिट यूथ फिट इंडिया’ की थीम पर हो रहे युवा महोत्सव में विवेकानंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के युवाओं के नाम संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। आयोजन के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय वादन गायन व नृत्य से जुड़ी 18 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ कई खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।