कोरोना की जानकारी के साथ मानसिक तनाव भी दूर करेंगे लखनऊ विवि के स्वयंसेवक

0
940

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 पर जागरूकता फैलाने व लोगों को उचित सलाह व सहायता पहुंचाने के लिए सभी अपने-अपने ढंग से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाक्टर राकेश द्विवेदी ने विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की टीम सहित एक दर्जन विशेषज्ञों की टीम तैयार की है जो लोगों को सहायता के साथ ही मनोचिकित्सकीय सलाह व कोरोना से संबंधित जानकारी हर वक्त उपलब्ध करायेगा। रविवार को डाक्टर राकेश द्विवेदी ने बताया कि यह टीम यूनिसेफ से भी सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने की ट्रेनिंग पा चुकी है। शनिवार को यूनिसेफ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हुए ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रशिक्षण एवं मुख्य परामर्शदाता के तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की डॉ. मानिनी श्रीवास्तव एवं जयनारायण परास्नातक महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की डॉ. रश्मि सोनी उपस्थित रहीं। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 से उपजे संकट में व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य एवं उनके बदलते व्यवहार की स्थिति से कार्यक्रम अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में जबकि पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है, व्यक्ति की मानसिक स्थिति एवं बदली परिस्थितियों में उनके व्यवहार में परिवर्तन आना स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति में विभिन्न प्रकार के कौशल विकास, सकारात्मक सोच एवं नियत कार्य में व्यस्त रखकर हम उनकी सकारात्मक ऊर्जा को बनाये रख सकते हैं। यही सकारात्मकता ही बेहतर मानसिक स्वास्थ्य का परिचायक है। डॉ. राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय कार्यक्रम अधिकारियों प्रशिक्षणानुसार जनता को आवश्यक सेवालाभ पहुंचाने हेतु तैयार है। डाक्टर राकेश द्विवेदी ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए डॉ. कृष्ण यादव (9453673945), डॉ. जितेन्द्र यादव (9336586375), डॉ. रश्मि श्रीवास्तव (9455554600 ), डॉ. सबा तबस्सुम (8887608399), डॉ. महिमा सिंह (9450650717), डॉ. मनीषा पाण्डेय (8081807227), डॉ. मोहिनी गौतम (8960678538), डॉ. सीबा परवीन (8565920483 ), डॉ. सपना अस्थाना (9451149542), डॉ. अंशु केडिया (9515755051) हर वक्त उपलब्ध रहेंगी। ये लोग किसी भी तरह की सहायता के साथ ही लोगों के मानसिक तनाव दूर करने के उपाय भी बताएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here