लखनऊ। कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई कर रही है। इसके तहत शनिवार को पुलिस ने इक्कीस हजार वाहनों का चालान कर चार करोड़ अ_रहा लाख, तेइस हजार दो सौ तिरालीस रुपये का जुर्माना वसूला है।
देश की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश के सभी जनपदों में बैरियर लगाकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। साथ ही उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पूरे प्रदेश में 5301 स्थानों पर बैरियर लगाकर 1010224 वाहनों को चेक किया गया। 213893 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा 15549 वाहनों को सीज की कार्रवाई भी की गयी है। जुर्माने के तौर पर पुलिस ने 4,18,23,243 रुपये वसूल किया है। 188 के तहत 8367 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही ईसी एक्ट के अन्तर्गत 131 लोगों पर कार्रवाई की गयी है।