भाजपा में चल रहे अभियानों पर बैठक कर बनाई रणनीति

0
596

लखनऊ(छविनाथ यादव)। भारतीय जनता पार्टी के निराला नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर पार्टी के विभिन्न अभियानों को मजबूती देने को लेकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्यूमन कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें अभियानों को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है।
बैठक में भाजपा में चल रहे अभियानों सम्पर्क अभियान, सेवा सप्ताह, पद यात्रा कार्यक्रम, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ तथा सदस्यता पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्यूमन कुमार ने कहा कि देश की जनभावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 व 35 ए को समाप्त किये जाने के सम्बंध में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रबुद्धजनों समेत समाज के विशिष्ट व्यक्तियों से सम्पर्क करें। कश्मीर पर लिखित एक पुस्तक सहित संसद में अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाते समय देश के गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन की प्रति भी भेंट करें। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर बतायें कि अनुच्छेद 370 व 35 ए कश्मीर व कश्मीरयत के लिए कितना घातक थी। सेवा सप्ताह के अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन करेंगे व अनाथालयों, अस्पतालों में गरीब एवं मजलूमों की सेवा का कार्य करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की प्रदर्शनी भी लगायेंगे, जिसमें उनके दुर्लभ व अति दुर्लभ चित्र होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जलवायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक बार प्रयोग होने वाली पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए युवाओं व जनमानस को प्रेरित करेंगे। इस दौरान मानवीय संवेदनाओं के श्लोगन व पौधे भी लगायेंगे। दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयन्ती से लेकर 30 अक्टूबर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती तक पार्टी द्वारा पद यात्रा कार्यक्रम भी चलाया जायेगा, जिसका नेतृत्व जिलों में सांसद व विधायक करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here