नक्खास का कुछ इलाका भी सील, अघोषित कफर्यू जैसा माहौल

0
727

लखनऊ। राजधानी पुलिस ने सोमवार कोरोना के छह और मामले सामने आने के बाद सील हुए इलाकों में सख्ती बढ़ा दी। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक पूरे इलाके में सिर्फ दवा और राशन ले जाने वालों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है। पुराने लखनऊ के जिन इलाकों को सील किया गया है वहां अघोषित कफर्यू जैसा माहौल है। नक्खास केे एक व्यक्ति को कोरोना पॉजीटिव निकला है। अकबरी गेट नक्खास के कुछ इलाके को सील किया किया गया है। सोमवार को इन इलाकों का भ्रमण करने जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोड़ा पहुंचे। अमीनाबाद, कैसरबाग, वजीरगंज, चौक व अन्य इलाकों में उन्होंने पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया और सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक सोमवार को जिन छह लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, उनमें से एक व्यक्ति अकबरी गेट नक्खास का रहने वाला है। यह जमातियों के संपर्क मेें आया था। इसके अलावा भी कई लोग संपर्क में आए थे, जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है। अभी कई लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है। इलाके मेंं बेरिकेडिंग लगाई गई है। हर तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। कोरोना संक्रमित मिले छह लोगों में से तीन कसाई बाड़़ा़ इलाके के रहने वाले हैं। तीनों अली जान मस्जिद में ठहरे जमातियों के संपर्क में आए थे। ये लोग मस्जिद के आसपास ही रहते हैं। पुलिस ने तीनों को क्वारंटाइन कराया था। सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद सोमवार को रिपोर्ट आई। कसाई बाड़ा के सील इलाके में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस ने कुछ अन्य लोगों से भी सैंपल देने को कहा है। यहां पर मेडिकल टीम से कुछ लोगों ने दो दिन पहले सैंपल देने से मना कर दिया था। हालांकि सोमवार को छह नए मामले सामने आने के बाद लोग सतर्क दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here