लखनऊ में सक्रिय शोहराब रुस्तम गैंग का शूटर गिरफ्तार

0
973

लखनऊ (छविनाथ यादव)। लखनऊ में सक्रिय सलीम शोहराब रुस्तम गैंग के शूटर आमिर खान उर्फ कालिया को तालकटोरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कालिया के खिलाफ तालकटोरा थाने में एक, बाजारखाला थाने में पांच और उन्नाव जिले के सोहरामउ थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं।
तालकटोरा पुलिस के अनुसार शूटर आमिर कालिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। वह गैंग में सक्रिय सदस्य है और सआदतगंज के बाउली चौकी में रहता है, जबकि वह मूलरुप से मलिहाबाद के केवलहार का रहने वाला है।
कालिया की सूचना लगने के बाद उसके पीछे तालकटोरा थाने से उपनिरीक्षक जयचन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार मिश्रा और कांस्टेबल अभिषेक कुमार लग गये थे। उसे सहादतगंज मार्ग से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि आगे गैंग के अन्य शूटरों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here